सीहोर। कोरोना संक्रमण काल लोगो के लिए सिरदर्द बन गया है। संक्रमण के इस दौर में भगवान से मन्नते और डॉक्टर से इलाज की उम्मीद आम और खास के लिए अब सहारा है।जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर नवीन मेहर पूरे संक्रमण काल मे कोविड केंद्र पर ड्यूटी कर रहे है और मरीजो की सेवा को संकल्प मानकर पूरा कर रहे है। संक्रमण की दूसरी लहर में भी डॉक्टर मेहर को पुनः कोविड प्रभारी बनाया गया है और वह बिना थके पूरे उल्लास के साथ न केवल ड्यूटी कर रहे है,बल्कि मरीजो के परिजनों को संक्रमण के इस खराब दौर में मानसिक ताकत दे रहे है।
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर नवीन मेहर संक्रमण काल मे कोविड केंद्र प्रभारी है।मूलतः भोपाल के रहने वाले डॉक्टर मेहर संक्रमण के दूसरे दौर में भी पूरी मुस्तेदी ड्यूटी को अंजाम दे रहे है। पिछले साल कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद सीहोर जिला अस्पताल में भी कोविड केंद्र बनाया गया था।उस समय लंबे समय तक डॉक्टर मेहर वरिष्ठ डॉक्टरों के मार्गदर्शन में दिन रात कोविड केंद्र पर काम करते रहे और आम लोगो की काफी मदद की।