जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने की जा रही कार्यवाही का कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा
बुदनी एवं नसरुल्लागंज नगर का भ्रमण कर देखी कोरोना कर्फ्यू की स्थिति


सीहोर
जिले में चल रहे कोरोना कर्फ्यू का राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। कलेक्टर अजय गुप्ता ने बुदनी, रेहटी, नसरुल्लागंज सहित अनेक स्थानों का भ्रमण कर जिले में कराया जा रहे कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया। उन्होंने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह सहित अनेक संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बुदनी में बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन कोविड केयर सेंटरर्स में बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशान न हो। उन्होंने कहा कि आवास के साथ भोजन आदि की समुचित व्यवस्था हो। मेडिकल स्टाफ के लिए आफिस और रेस्टिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि 24 घंटे मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेगा। स्टॉफ के लिए ऑफिस, दवाखाना तथा विश्राम के लिऐ पृथक कमरे की व्यवस्था हो।
बुदनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
कलेक्टर अजय गुप्ता ने बुदनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड टीकाकरण की जानकारी लेते हुए कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। लोग कोविड का टीका लगवाने आए तो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कोविड की जांच तथा उपचार के लिए आने वाले लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल आने वाले मरीजों को त्वरित इलाज किया जाए।
कोरोना कर्फ्यू का जायजा
कलेक्टर अजय गुप्ता ने बुदनी नगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने के लिए की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया तथा अभी की गई कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर में निरंतर अनाउंमेंट किया जाए कि बिना बजह लोग घर से बाहर न निकलें। जिन्हें जरुरी काम से बाहर निकलना हो वे मास्क लगाकर निकलें। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए कहा।
श्री गुप्ता ने नसरुल्लागंज में कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कार्यवाही देखी तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि बिना बजह लोग घरों से बाहर न निकलें तथा कोरोना कर्फ्यू के तहत दी गई छूट/प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page