सीहोर।जिला मुख्यालय के निकट ग्राम कोठरी में स्थित बीआईटी कालेज में सूत्रों से खबर कुछ शिक्षक और अध्यनरत छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है।इस घटना के बाद इन सभी का इलाज कालेज में शुरू हो गया है।
इन दिनों कोरोना संक्रमण ने आम जनजीवन को परेशान कर रखा है।बुधवार को कोठरी स्थित बीआईटी कालेज परिसर में भी 3 छात्र कोरोना संक्रमित होने की खबर निकल का आई है।बताया जा रहा है कि इन सभी का इलाज कालेज परिसर में शुरू हो गया है और भोपाल की मेडिकल टीम कालेज में पहुच गई है और इलाज शुरू हो गया है।इस संबंध में कालेज के उच्च प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई,लेकिन संपर्क नही हो पाया।