सीहोर
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर अजय गुप्ता ने नसरुल्लागंज में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया तथा रोको-टोको अभियान का जायजा लिया।
उन्होंने टीकाकरण केंद्रों के निरीक्षण के दौरान टीकाकरण में लगे हमले से कहा कि जो लोग कोविड-19 लगवाने आ रहे हैं उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्हें बताया जाए कि टीका लगवाने के बाद भी मास्क लगाना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए रोको-टोको अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाए लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाए ।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने तथा रोको-टोको अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अपने हाथों को सेनेटाईजर की की अपील की।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने जावर में अस्पताल का निरीक्षण किया व टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लोगों को समझाया कि बहुत जरुरी होने पर ही अपने घर से बाहर नहीं निकले एवं शासन के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी भेंट की। इस अवसर पर नसरुल्लागंज एसडीएम दिनेश तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।