सीहोर 13 अप्रैल,2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में कोविड टीकाकरण महोत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को जिले के 84 टीकाकरण केन्द्रो पर 8 हजार 537 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। तीसरे दिन लोगों में टीका लगवाने के प्रति काफी उत्साह देखा गया। लोग बड़ी संख्या में टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर 11 से 14 अप्रैल तक टीका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया क़े ने जानकारी दी कि आष्टा क़े 20 सत्रों में 2501 लोगों को टीका लगाए बुदनी क़े 14 सत्रों में 1214, इछावर क़े 02 सत्रों में 191, नसरूल्लागंज के 9 सत्रों में 1249 व्यक्ति, श्यामपुर क़े 25 सत्रों में 2479 तथा अर्बन सीहोर PHC सहित जिला चिकित्सालय क़े 2 सत्रों में 724 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया गया।