सीहोर। कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी से बचने के लिए मास्क एवं दो गज की दूरी का पालन करना प्रत्येक नागरिक के लिए अनिवार्य हो गया है प्रत्येक नागरिक को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है उक्त बात बुृधवार को चिंतामन गणेश मंदिर प्रांगण से पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंता संघ जिला समिति द्वारा आयोजित कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश व्यापी जनजागरूकता अभियान शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय के द्वारा कहीं गई।
शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंता संघ प्रांताध्यक्ष इंजी. धर्मेन्द सिंह तोमर के द्वारा की गई ।
ग्रामीण विकास अभियंता संघ द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश व्यापी जनजागरूकता अभियान चला रहा है। जिस के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना बचाव के स्लोगन सहित स्टीकर वाहनों पर लगाए जाएंगे। जिले में 10 हजार मास्क बांटने का लक्ष्य संघ द्वारा रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संघ के सदस्यों द्वारा सभी राहगीरों को मास्क का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्वं भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादव राजेश राठौर, राजकुमार गुप्ता, संतोष शमाज़्, अनिल शर्मा, सुप्रिया दुफारे, प्रमोद त्यागी,गौतम शाह,आर.एस. तोमर, आर.एस. कोरी.दीपेश रावल, प्रमोद राठौर, शशि कुमार झा, नोमान उरज़्हमान, एम.एस. अहिरवार,इंजी. ए0के0 पंथी आदि उपस्थित रहे।