सीहोर, 06 अप्रेल 2021पिछले 24 घंटे के दौरान 49 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहर के 38 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी व्यक्ति चाणक्यपुरी, इंग्लिशपुरा, अवधपुरी, जयंती कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, गुलाब बिहार, क्रिसेंट चौराहा, देवेन्द्र नगर, स्टेशन रोड, चकला मोहल्ला, शास्त्री कॉलोनी, पुलिस लाईन, श्रीराम कॉलोनी, पलटन एरिया, गंडी थाना परिसर, जहांगीरपुरा, बड़ियाखेड़ी, ब्रह्मपुरी, खजांची लाईन, भोपाल नाका, मण्डी, गुलजारी का बगीचा, नेहरू कॉलोनी के निवासी हैं । इसी तरह आष्टा के अलीपुर, बमुलिया रायमल, सिद्दीकगंज, मेरपुरा, गोलूखेड़ी, दौलतपुरा, मुलाखी से 07 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये। इछावर के वार्ड नंबंर- 08, 09, 01, तथा 11 से 04 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में एक्टिव-पॉजिटिव की संख्या 297 है। आज 12 व्यक्ति रिकवर हुए। अब तक कुल रिकवर की संख्या 2937 है। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 49 है । आज 543 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 104, नसरूल्लागंज विकासखण्ड से 90 , आष्टा विकास खण्ड से 114, इछावर विकासखण्ड से 06, श्यामपुर विकासखण्ड से 104, बुदनी विकास खण्ड से 125 सैम्पल लिए गए है । जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 3283 है जिसमें से 49 की मृत्यु हो चुकी है 2937 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 297 है। आज 543 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 85852 हैं जिनमें से 80697 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 398 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1801 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-226470 है। 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। जिला स्तर पर मोबाइल नंबंर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।