भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. रंगपंचमी के दिन तो रिकॉर्ड 2.777 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. यह पिछले छह महीने में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 18 सितंबर को 2,607 मरीज मिले थे. नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,00,834 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 16 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,014 हो गया है. आज 1,482 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
बैतूल, रतलाम और छिंदवाड़ा में अफसरों की टीम रवाना की
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को इंदौर में 682, भोपाल में 528, जबलपुर में 185 और ग्वालियर में 115 नए केस मिले हैं. इन चारों महानगरों के अलावा बैतूल, रतलाम और छिंदवाड़ा में हालात खराब होते दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इन तीनों जिलों में अफसरों की टीम भोपाल से रवाना करने के निर्देश दिए हैं.
पिछले एक महीने में 31 गुना बढ़ोत्तरी
प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 19,336 हो गए हैं. पिछले सात दिन में इनमें 6,341 की बढ़ोतरी हुई है. फरवरी और मार्च की तुलना करें तो फरवरी में 478 एक्टिव केस थे, जो 31 मार्च को बढ़कर 15,084 हो गए थे. यानी इनमें एक महीने में 31 गुना बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा इंदौर में 4576 और उसके बाद भोपाल में 4548 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब 52 में से 32 जिले ऐसे हैं, जहां एक दिन में 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.
इंदौर के हाल
इंदौर में शुक्रवार को 682 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 70,991 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 965 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को 311 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 65,450 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,576 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल के हाल
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 528 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52478 हो गई है. शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 634 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. अभी यहां 4,548 मरीज एक्टिव हैं.छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर
छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में दो दिन से जारी नाइट कर्फ्यू प्रभावी होता नहीं दिख रहा है. राज्य में बीते 24 घंटों में प्रदेश में 4,617 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं 25 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की सिफारिश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक लॉकडाउन लगाने का अधिकार दिया है. दुर्ग जिले में लगाया गया 6 से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन
दुर्ग जिले लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच अब 6 से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है जिन जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं उनमें भी कंप्लीट लॉकडाउन लगाया जा सकता है.