पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का बयान- फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की निशानी

बीओ… शनिवार को चना उपार्जन केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर  शामिल हुई इस दौरान मीडिया ने चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 
भारतीय संस्कृति कालजयी विश्वविजय जगतगुरु संस्कृति है, जिसमें फटे कपडे पहनने दरिद्रता का घोतक दिखाई देता है यह दरिद्रता की निशानी है। मेरी दादी नानी कहती थी कि जो कपडा फट जाए उसे तुरंत त्याग दो। भारतीय संस्कृति में फटा कपडा पहनना निषेद है इसलिए जो भी संस्कृति और परंपरा को मानते हैं वो फटा कपडा न पहने। ज्ञात हो कि बीते दिनों उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जीन्स पहनने को लेकर विवादित बयान दिया था।
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सरकारी जमीन पर तालाब, गौशाला और नक्षत्र वाटिकाएं बनाई जाएंगी। 
इंदौर में होलिका दहन पर लगाई रोक लगाने पर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर उन्होंने कहा कि मेरी पूरे मध्यप्रदेश के भाईयो बहनों से करबद्ध प्रार्थना है कि जान है तो जहान है जब कोरोना पीडित को बिस्तर नहीं मिलता उसे कष्ट होता है। इस चीज की अनुभूति करते हुए प्रदेश सरकार ने प्रार्थना की है कि मास्क सब लगाएंगे,दो गज की दूरी सब अपनाएंगे। वहीं होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे आपस में परस्पर मिले बिना मनाया नहीं जा सकता ऐसे में कोरोना थोक में बंट जाएगा और उसको नियंत्रित करना, उसे रोक देना असंभव हो जाएगा। इसलिए सबसे प्रार्थना की है कि वक्त आने पर रुढियों को तोडना भी पडता है और परंपरा को मोडना भी पडता है क्योकि जीवन बहुत जरुरी है। हर घर के बाहर छोटी सी होली बनाकर पूजा करें, उसका दहन करें और घर में ही रंग खेलें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page