शासकीय हाई स्कूल पचामा में करोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए। अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार पंकज पुरोहित सुबीर , प्राचार्या डा अनिता बड़गुर्जर भालेराव, शिवना प्रकाशन के संपादक सेहरयार ने । राष्ट्रीय स्तर पर सीहोर जिले का नाम रोशन करने पर कुमारी बुशरा खान , कैलाश नारायण मालवीय जिन्होंनेजीवन कौशल में मध्य प्रदेश में उत्कर्ष कार्य करने पर, श्रीमती नेहा तिवारी जैव विविधता ने पचामा स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित कर, छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया। पंकज पुरोहित सुबीर ने छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त होकर किस तरह परीक्षा की तैयारी करें,बताया बालिकाओं को किस तरह आत्मनिर्भर बनाना चाहिए इस पर चर्चा कर बालिकाओं को मार्गदर्शन दिया। उत्कर्ष कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कार प्रदान कर उन्होंने अपने देश , विदेश में मिलने वाले सम्मान के बारे में बताया औरअपने स्कूल के समय से अभी तक के सफर के अनुभव साझा किए। बुशरा खान ने बालिकाओं को मोटिवेट किया और कहा कि बालिका अगर एक लक्ष्य बना ले तो लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं है। बुशरा खान ने किस प्रकार अपने लक्ष्य को प्राप्त किया बालिकाओं को बताया। डा अनिता बडगूजर ने छात्र छात्राओं को परीक्षा की तैयारी केसे करें बताया। छात्र छात्राओं को कहा कि वो अपने समय का उपयोग करें। अपना एक लक्ष्य बना कर आगे बढ़े। श्रीमती बरखा मिश्रा ने संचालन किया। शाला परिवार के सभी शिक्षक व SPC के नोडल चंद्रपाल सिंह चौहान वो श्रीमती सुमन गुप्ता , अनोखीलाल विश्वकर्मा,श्रीमती वंदना व्यास श्रीमती शकुन मालाकार श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, श्रीमती सुषमा ठाकुर श्रीमती प्रमिलाठाकुर, श्रीमती सुलेखा गौर, श्रीमती साधना सोलंकी,आबिदा अंजुम SPC के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।