”राजनीतिक-आर्थिक कर्जे पर टिकी है शिवराज सरकार, MP की कानून व्यवस्था को Corona हो गया”

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद कमलनाथ ने जी मीडिया से बातचीत में कहा, ”मैं आज वैक्सीन लगवाने आया था. कोरोना वैक्सीन सेफ है.” इस दौरान उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखे जुबानी हमले भी किए, तंज भी कसे. कमलनाथ ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मध्य प्रदेश कोविड के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है. यह चिंता का विषय है.”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि वह मेलों का आयोजन करवा रहे हैं. नाइट कर्फ्यू लागू है. रात-रात भर घूम रहे हैं. शराब की दुकानें खुली हुई हैं. मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रही है. शुरुआत में भी कोरोना को मजाक में टाल दिया था. शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमारे छतरपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का खुले आम मर्डर हो गया. ऐसा लगता है मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था को कोविड हो गया है.
मध्य प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था किसानों से
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”नौजवान और किसान भटक रहा है. आर्थिक गतिविधियां भटक गई हैं. मध्य प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था किसानों से है. कृषि से है. वर्तमान सरकार कर्ज पर टिकी हुई है. राजनीतिक कर्जे और आर्थिक कर्जे पर.” उन्होंने अपने इस्तीफे की तारीख यानी 20 मार्च को लेकर कहा, ”20 मार्च आया था, 20 मार्च आया है, 20 मार्च आएगा. सौदे की राजनीति का प्रवेश हुआ था. मैं मुख्यमंत्री था, सौदा कर सकता था, लेकिन मैं नैतिक मूल्यों से नहीं हटा. हमने सरकार जनादेश से बनाई थी, ना कि सौदे से.”
ग्रामोदय अभियान पर भी शुरू है सियासत
इधर ग्रामोदय अभियान के अंतर्गत 1.25 लाख परिवारों को पीएम आवास की चाबी सौंपने पर भी सियासत शुरू है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि साल भर में तो कुछ काम हुआ नहीं. कमलनाथ जी की सरकार में जो घर बने उनमें गृह प्रवेश कराने का काम कर रहे हैं. मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है.” इसका जवाब देते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा नेता हरिशंकर खटीक ने कहा, ”कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सिर्फ माफिया को पोषित किया. माफिया के घर बनवाए, गरीबों के नहीं. कांग्रेस ने जब सिंधिया को आवास अलॉट नहीं किया तो गरीबों को क्या घर देंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page