1 सप्ताह में लोकायुक्त की दूसरी बड़ी कार्रवाई, डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रतलाम, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) एक तरफ जहां नगरोदय कार्यक्रम चला रहे हैं। वहीं जिले में भ्रष्टाचार (Corruption) का उदय हो रहा है।मध्यप्रदेश के रतलाम (ratlam) जिले में 1 सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर (Deputy ranger) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे पहले जावरा नगर पालिका सीएमओ नीता जैन (CMO Neeta jain) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। अब यह बड़ी कार्रवाई डिप्टी रेंजर्स तनवीर खान (tanveer khan) पर की गई है।
जानकारी के मुताबिक डेंजर द्वारा पीड़ित से 1 लाख 20 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमें 70000 उसे पहले ही मिल चुके थे।वहीं अब दो किस्तों में 50000 की मांग डिप्टी रेंजर कर रहा था। आवेदक सुलेमान खान निवासी शेरानीपुर रतलाम के द्वारा 13 मार्च 2021 को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन (lokayukt ujjain) में शिकायत की थी।
पीड़ित की शिकायत थी कि डिप्टी रेंजर द्वारा उसकी लकड़ी की गाड़ी छोड़ने और भविष्य में गाड़ी नहीं पकड़ने के लिए उससे 1 लाख 20 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमे से 70 हजार रुपए गाड़ी छोड़ने के जुर्माने के नाम पर डिप्टी रेंजर ले चुका हे और अब दो किश्तों में 50 हजार रुपए और मांग रहा हे।
जिसकी दिनांक 13 मार्च 2021 को रिश्वत मांग की रिकॉर्डिंग करवाई गई।  रिश्वत मांग आने पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में ट्रेप दल गठित किया गया। जिसके अनुक्रम में आज आरोपी तनवीर खान को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम आरक्षक संजय पटेल, सुनील परसाई,नीरज राठौर,विशाल रेशमिया वा उमेश के द्वारा आवेदक से वन मंडल कार्यालय में 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया हे। कार्यवाही जारी हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page