गुवाहाटीः सीएम शिवराज आज असम दौरे पर हैं. सीएम शिवराज विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए असम पहुंचे हैं. आज उन्होंने असम के नहरकटिया, दुलियाजान में जनसभा को संबोधित किया. इसके अलावा डिब्रूगढ़ में सीएम शिवराज ने आम सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने असम में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और साथ ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा.
“कांग्रेस जिन्ना के पदचिन्हों पर चल रही है”
असम के नहरकटिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि “कांग्रेस ने असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ के साथ समझौता किया है. वहीं केरल में मुस्लिम लीग और बंगाल में फुरफुरा शरीफ पीरजादा की पार्टी से गठबंधन किया है. क्या हो गया है कांग्रेस को? ये कांग्रेस, गांधी के रास्ते पर नहीं चल रही, बल्कि जिन्ना के रास्ते पर चल रही है, राहुल गांधी जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं. जिन्ना का रास्ता ना तो असम की जनता स्वीकार करेगी और ना देश की जनता स्वीकार करेगी.”
बीजेपी ने असम का विकास किया
सीएम शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने असम को कभी सम्मान नहीं दिया. बीजेपी ने असम का विकास किया है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गोपीनात बोरदोलोई को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया. वहीं नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने पर असम की पहचान भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किया.
भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि असम में आठ नए मेडिकल कॉलेज और 20 इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात दी. आयुष्मान भारत योजना के तहत असम के सवा करोड़ लोगों को हेल्थ कार्ड दिया गया. सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए असम के लोगों द्वारा उनके स्वागत सत्कार के लिए धन्यवाद भी दिया और कहा कि आपके सपनों के असम के निर्माण के लिए हम सभी संकल्पित हैं.
सीएम शिवराज ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि “असम कांग्रेस सरकार के समय तबाही और बर्बादी के कगार पर खड़ा था. विदेशी घुसपैठ बढ़ गई थी, विकास के काम ठप थे, चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीएम सर्बानंद सोनवाल की सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी है. आज असम सुशासन का प्रतीक है.”