सीहोर। जनवरी माह में प्रायवेट नर्सिंग होम सिटी केयर में आपरेशन के बाद एक महिला सावित्री बाई प्रजापति की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था और परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि डाक्टरों और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है।
मामले में चार डाक्टरों की चार सदस्यीय समिति जांच कर रही थी सूत्रों कि माने तो इस प्रकरण में समिति ने जांच उपरांत अपना जांच प्रतिवेदन सीएमएचओ को प्रस्तुत कर दिया है जिसमें महिला की मौत का जिम्मेदार आपरेशन करने वाले डाक्टर और अस्पताल प्रबंधन को माना गया है। समिति ने मामले में प्रायवेट नॢसंग होम सिटी केयर का लाईसेंस निरस्त करने और दोषी डाक्टरों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की है।
समिति ने दिया अपना अभिमत
जांच समिति में डीएचओ प्रदीप मोजिस अध्यक्ष हैं और स्त्री रोग विशेषज्ञ अमिता श्रीवास्तव, डा अनुराग शर्मा, डा प्रशांत श्रीवास्तव मौजूद थे। जिन्होंने प्रतिवेदन में अपना अभिमत देते हुए कहा है कि सावित्रीबाई पति राजकुमार की मौत अस्पताल प्रबंधक डा हितेष शर्मा, डा राधिका पाठक शर्मा एवं डा कृष्ण कुमार के द्वारा पोस्ट आपरेटिव केयर में गंभीर लापरवाही करने के कारण हुई है। महिला की मृत्यु का कारण हेमरेज एवं शाक है। मरीज को आपरेशन के बाद किसी भी तरह की पोस्ट आपरेटिव केयर नहीं मिली थी। समिति ने आपरेशन करने वाले डाक्टर कृष्ण कुमार आईएमसी एक्ट 1956 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की है।