सीहोर। पांच साल पहले नगर पालिका चुनाव की रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में नर्मदा का जल लाने की घोषणा की थी, जो 2023-24 मूर्त रुप लेने जा रही है। क्योंकि करोड़ों रुपये की लगात से सीहोर, आष्टा व इछावर के प्रस्ताव बनकर तैयार हो गए हैं। वहीं इछावर के 99 गांव का कार्य शुरु हो गया है। हालांकि बुधनी व नसरूल्लागंज को नर्मदा का पानी नर्मदा सहित अलग-अलग योजना को मिल रहा है।
पीएचई विभाग के अनुसार 1031 गांव में नर्मदा का पानी पहुंचना है, जिसमें से नसरुल्लागंज के 169 गांव में 3 समूह योजना चल रही है। इसमें मरदानपुर से 99 गांव, नीलकंठ से 40 और छीपानेर से 19 गांव कु ल 158 गांव में पहुंच रहा है, वहीं 11 गांव एकल योजना से लाभांवित हो रहे हैं। क्योंकि यहां नर्मदा का पानी नहीं पहुंच सकता है। जबकि बुधनी के 139 गांव में दो समूह योजना चल रही हैं। मर्दानपुर समूह योजना से 63 गांव, दूसरी बनेटा समूह योजना से 70 गांव शामिल है, वहीं एक गांव वन ग्राम व 5 गांव में एकल योजना में काम चल रहा है। जबकि इछावर के 143 में से 99 गांव में शुरु हो गया है, वहीं सीहोर के 298 और आष्टा 282 के प्रस्ताव तैयार हो चुका है।
सीहोर के 298 गांव को मिलेगा लाभ
योजना के अनुसार सीहोर ब्लाक के 298 गांव को लाभ मिलेगाए जिसमें 61 गांव को पाटन डेम से पानी सप्लाई कि या जाएगा, वहीं 197 गांव में नर्मदा का पानी पहुंचेगा। जिसके लिए नीलकंड घाट पर संवेल, इंटकवेल, फिल्टर प्लांट, बनाया जाएगा। साथ ही 60 कि मी बड़ी पाइप लाइन डाली जाएगी। सुविधा अनुसार संवेल बनाकर 15 लाख लीटर पानी स्टोर कर 10-10 गांव बनाई गई टंकि यों को भरा जाएगा। यहां से घर-घर पानी 2023-24 तक पहुंचेगा। यह योजना 486 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से मूर्तरुप लेगी।
आष्टा के 282 गांव में पहुंचेगा पानी
ब्लाक के 282 गांव योजना में शामिल कि ए गए हैं। इसमें 37 गांव को कान्याखेड़ी डेम से सिंचाई विभाग का पानी लिया जाएगा, जिसके लिए इंटकवेल, फिल्टर प्लांट, संवेल पंप से 8 से 10 गांव को बांटकर पानी पहुंचाया जाएगा। जबकि नर्मदा से 213 गांव को पानी छीपानेर के पास से भेजा जाएगा, जो कन्नौद होते हुए आष्टा पहुंचेगा। इसके लिए भी इंटकवेल, फिल्टर, संपवेल बनाने के साथ ही 22 टंकि यां बनाई जाएंगी, जहां से 8 से 10 गांव को पानी सप्लाई होगा। इसके लिए 397 करोड़ रुपये खर्च कि ए जाएंगे।
इछावर में 143 में से 99 गांव में काम शुरु
इछावर ब्लाक में 143 गांव में योजना के तहत पानी पहुंचेगा। जिसमें 44 नलजल योजनाएं चालू हैं और 99 हेंडपंप से पानी दे रहे हैं, लेकि न इनमें पानी कम हो जाता है। इन सभी के लिए छीपानेर समूह योजना से पानी मिलेगा। वहीं नादान पहाड़ी पर संवेल बनाकर 44 नलजल योजनाओं को पानी भेजा जाएगा। इसके लिए 99 गांव में काम शुरु हो गया है, जिनके लिए पाइप लाइन बिछाकर पानी भेजा जाएगा। साथ ही संवेल, टंकी व कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रस्ताव पर परीक्षण चल रहा है। साथ ही नर्मदा नदी कि नारे इसके लिए एक इंटकवेल, फिल्टर प्लांट 15 मिलियन लीटर, पाइप लाइन, नदान तक 50 कि मी लाई जाएगी। पहाड़ी पर संवेल से 10-10 लाख लीटर पानी 143 गांव में पानी 2023-24 तक पहुंचाया जाएगा। योजना में 326 करोड़ 97 लाख रुपये खर्च कि ए जाएंगे।
कहां कि तने गांव में पहुंचेगा नर्मदा का पानी
नसरुल्लागंज-169
सीहोर-298
इछावर-143
बुधनी-139
आष्टा-282
2023-24 तक घर-घर पानी पहुंचाने के लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है। बुधनी व नसरूल्लागंज में पहुंच रहा है। सीहोर के 298, आष्टा के 282 और इछावर के 143 गांव में नर्मदा का पानी पहुंचेगा, जिसमें 99 गांव में काम भी शुरु हो गया है। इससे पूर्व गांव में जल संकट से निपटने अन्य इंतजाम भी विभाग द्वारा कि ए जा रहे हैं।
एमसी अहिरवार, ईई पीएचई सीहोर