सीहोर आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत बुधनी विधान सभा क्षेत्र के बुधनी तथा नसरूल्लागंज विकास खण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए "आत्मनिर्भर बुधनी प्रज्वल" की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । बैठक में श्री गुप्ता ने कहा कि किसी भी योजना को तैयार करने के लिए सर्वप्रथम आंकड़ो की उपलब्धता शुद्ध होना चाहिए तथा कार्ययोजना के लिए आंकड़ों के साथ अन्य जानकारियां व्यवहारिक होना चाहिए। बैठक में उन्होने कहा कि योजना तभी सार्थक और सफल होगी जब वह वास्तविक धरातल से जुड़ी होने के साथ ही उस योजना से लोगों के शैक्षणिक,आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में बदलाव आये। उन्होने सभी विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि उनके विभागों की कार्ययोजना में ऐसे बिन्दुओं को समाहित करें जिससे बदलाव वास्तविक रूप में परिलक्षित हों। और यह तभी संभव है जब उस क्षेत्र विशेष के प्रत्येक व्यक्ति को उससे संबंधति क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया जा सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, जलसंसाधन, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास, खेल एवं युवा कल्याण, वन विभाग, मत्स्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को अनेक बिंदुओं पर तीन दिवस के भीतर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि उनकी कार्ययोजना केवल कागजी ना हो। उनके द्वारा दिये जाने वाले आंकड़ों में शुद्धता हो। उन्होने विगत 10 वर्षो या विगत जितने वर्षो की जानकारी उपलब्ध है उसे विषय वार व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह तथा अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने सभी विभागों को उनके विभाग से संबंधित कार्ययोजना के बिंदुओं की जानकारी दी ।
निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देशकलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने विगत कई बैठकों में लगातार अनुपस्थिति रहने वाली चन्द्र शेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा गुप्ता के निलंबन का प्रस्ताव प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को भेजने के निर्देश दिये । इसके साथ ही उन्होने सभी अधिकारियों को बैठक में संबंधति विषय की पूरी जानकारी से साथ उपस्थिति रहने के निर्देश दिये।