सीहोर। मंगलवार को वनरक्षक आवास खारी केम्पस मे ग्राम वन समिति खारी के तत्वावधान मे संयुक्त वन प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर वन मंडलाधिकारी रमेश गनावा ने सांझा वन प्रबंधन की अवधारणा के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि किस तरह वनों के संरक्षण के लिए सामाजिक प्रयास करने चाहिए। इन प्रयासों से केवल वनों का संरक्षण होगा, बल्कि समाज का स्तर भी सुधरेगा। कार्यशाला में कहा कि प्रशिक्षण में कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने जो सीखा, उसे धरातल पर लाने का प्रयास करें तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल को बचाने की कोशिश करें।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों वनरक्षक आवास खारी केंपस में ग्राम वन समिति खारी के तत्वावधान मे संयुक्त वन प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान संचालक वानिकी प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी वायके पारदे के मार्गदर्शन में करीब एक दर्जन से अधिक सहायक वन संरक्षक को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर राजेश शर्मा उप वन मंडलाधिकारी सीहोर, हरिओम मनु परिक्षेत्र अधिकारी सीहोर की गरिमामय उपस्थिति मे प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक दल को ग्राम वन समिति खारी अध्यक्ष हरी प्रसाद गौर ने समिति के सक्रिय गतिविधियों व जन सहभागिता का विस्तार से परिचय कराया।
वन क्षेत्र मे भ्रमण कराया
मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर अब्दुल बशीर खान व हरीश चन्द्र आर्य जो पूर्व मे बीट खारी मे वन रक्षक परिक्षेत्र सहायक की हैसियत से पदस्थ रहे अपने अनुभव साझा करते हुए खारी वन क्षेत्र के इतिहास व वनों की दशा की जानकारियां दी। साथ ही कक्ष 68, 69 जूनापानी कुंडा वन क्षेत्र मे भ्रमण कराया जाकर वन विकास के सार्थक प्रयासों का अवलोकन कराया गया। समिति सदस्य लखन लाल गौर, जगदीश प्रसाद मीणा ने अपने उदबोधन मे जन सहयोग में युवाओं को प्रेरित करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद इदरीस खान डिप्टी रेंजर, संजय शर्मा वन रक्षक खारी, संतोष साहू वन रक्षक व अन्य स्टाफ के सराहनीय योगदान से कार्यक्रम सफल रहा।