सेंट्रल फोर्स के सहारे बंगाल चुनाव जीतना चाहती है भाजपा सज्जन सिंह वर्मा

सीहोर। गुरुवार को नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में और पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम व मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय से ग्राम सेमरादांगी तक 14 किमी पैदल यात्रा निकाली। पदयात्रा में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के साथ यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी शामिल हुए। 

पदयात्रा में शामिल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव होने दो शिवराज सिंह चौहान को खुला चैलेंज है अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव के साथ मंत्रीमंडल का विस्तार भी कर लें अभी पता चल जाएगा कितने विधायक पलायन के लिए तैयार बैठे हैं यह वह लोग हैं वो विधायक हैं जिन्होंने खून और पसीने से भाजपा के छोटे से पौधे को वट वृक्ष बनाया। भाजपा में छह-सात बार के जीते एमएलए हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं है आधे से ज्यादा मंत्रीमंडल बाहर से आए बीके हुए लोगों से है। बाहर से आए लोगों का मंत्रीमंडल है उन लोगों की आत्मा करार रही है कि हमने इस पौधे को सींचकर वट वृक्ष बनाया और हमारी पूछपरखर नहीं हो रही। तो भी प्रायाश्चित की लडाई के लिए हमारे संपर्क में है। 

सेंट्रल फोर्स के सहारे बंगाल चुनाव जीतना चाहती है भाजपा 
कहा कि मैं नरेन्द्र मोदी को खुली चुनौती देता हूं दम है तो बंगाल का चुनाव वैलेट पेपर से करा लो।  दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। ईवीएम मशीन से चुनाव जीतने की तैयार नरेन्द्र मोदी की है। वर्मा ने कहा कि स्थानीय पुलिस की बजाय, सीआरपीएफ, सेंट्रल फोर्स लगाकर बूथों पर कब्जा करा कर भाजपा चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है। 
व्यापम घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि व्यापम का भूत शिवराज का पीछा छोडने वाला नहीं है भारत की जनता डाक्टरों को देवदूत समझती है। डाक्टर हमारा इलाज करेगा, हमारी जान बचाएगा, लेकिन शिवराज के राज में यमदूतों की भर्ती की गई। कृषि, पुलिस में बडे बडे घोटाले हुए है व्यापम के माध्यम से प्रदेश को यमदूत दे रहा है शिवराज सिंह चौहान। पंजाब चुनाव को लेकर श्री वर्मा ने कहा कि किसानों ने बता दिया है कि अब तख्ता पलट होगा अब तुम किसी राज्य में जीतने वाले नहीं हो। 
बाईट.. सज्जन सिंह वर्मा,पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page