भोपाल:- सीधी में हुए भीषण सड़क दुर्घटना के बाद विपक्ष लगातार परिवहन मंत्री को कटघरे में खड़ी कर रही है तो इसी बीच कल परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर बस मालिक के साथ संबंधित परिवहन अधिकारी के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी बस मालिक के साथ अधिकारी स्वयं भी अपने उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहें।
परमिट के अनुसार यात्री वाहनों का संचालन किया जाए अभियान में इस बात पर सतत निगाह रखें कि बसों का संचालन परमिट के अनुसार ही हो। निर्धारित रूट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सीधी की दु:खद बस दुर्घटना कि हादसे में जाँच के परिणाम सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी
जिसके बाद आज गुरुवार को मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत अमले के साथ भोपाल होशंगाबाद रोड पर बसों की चेकिंग की, भरोसा दिलाया ये अभियान जारी रहेगा.