सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां सतना जा रही यात्री बस नहर में गिर गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है. बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे. नहर से 7 यात्रियों को निकाला जा चुका है. जबकि अन्य का रेस्क्यू किया जा रहा है. CM शिवराज ने घटना के बाद सीधी कलेक्टर से बात की.
CM शिवराज ने पानी रोकने के दिए निर्देश
घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगते ही उन्होंने सीधी कलेक्टर से मामले में बात की. उन्होंने कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश देते हुए बाणसागर डैम से नहर की ओर आ रहे पानी को रोकने की बात कही. सीएम के निर्देश मिलने से पहले ही मौके पर क्रेन समेत बचाव कार्य में जरूरी आवश्यकताओं को घटना स्थल तक पहुंचा दिया गया.
SDRF की टीम पहुंची मौके पर
एसडीआरएफ (State Disaster Response Fund) की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई. गौताखोरों को नहर में पहुंचाया गया. वहीं सीएम के निर्देश पर बाणसागर नहर के जल स्तर को कम करने के लिए आगे की सिहावल नहर को तत्काल चालू कर दिया गया. बाणसागर के पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है, जिससे नहर का जल स्तर कम हो और लोगों को बचाया जा सके.
जानकारी के मुताबिक बस सतना की ओर जा रही थी. तभी अचानक सीधी स्थित रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना पुल पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई, उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर 7 लोगों को बाहर निकाला, इसमें 4 की मौत हो चुकी थी. बस में बैठे करीब 60 लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.