भोपाल :- पेट्रोल और डीजल की कीमत देशभर में लगातार बढ़ती ही जा रही थी तो इसी बीच अब घरेलू गैस की कीमत भी बढ़ गई है मध्यप्रदेश में घरेलू गैस की कीमत सबसे ज्यादा नहीं हुई है. पहले घरेलू गैस ₹725 में मिलता था तब पर अब यह कीमत ₹50 बढ़ाई गई है बढ़कर कीमत अब ₹775 हो गई है.
जिसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता से स्वेच्छा से आधे दिन के प्रदेश बंद करने का आह्वान किया है.
कमलनाथ ने कहा कि पेट्रोल – डीज़ल एवं रसोई गैस के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है , जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है।
जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आये थे वो आज जनता को रोज़ महंगाई की आग में झोंक रहे है।
जनता निरंतर करो में कमी कर राहत प्रदान करने की माँग कर रही है लेकिन भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है।
कांग्रेस जनता के साथ सदैव खड़ी है , जनता के हित के लिये हम सदैव संघर्षरत है और रहेंगे।
पेट्रोल- डीज़ल के व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोधस्वरुप ,जनता को राहत प्रदान करने की माँग व भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाने को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस 20 फ़रवरी को जनता से स्वेच्छा से आधे दिन के प्रदेश बंद का आव्हान करती है।