सीहोर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा मै बेटे कार्तिक चौहान की एंट्री धमाकेदार हो रही नगर में आयोजित होने वाले दादा दादी की स्मृति मैं प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट के महाकुंभ का शुभारंभ करने आज बारह बजे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कार्तिकेय सिंह की उपस्थिति में किया जायेगा। वहीं २१ फरवरी को सीएम शिवराज समापन करेगें। इस दौरान आयोजन में शिवराज सरकार के दो कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेगें। प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख ५१ हजार, उप विजेता को १ लाख रुपए, तृतीय ५१ हजार रुपए, साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट २१०००, प्रत्येक मैच का मैन ऑफ द मैच १० हजार रुपए प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली १५० ग्राम पंचायतों की प्रत्येक टीम के सदस्यों को क्रिकेट यूनिफार्म दी जाएगी।
दूधिया रोशनी में होगा मैचों का आयोजन – सरकार द्वारा इस भव्य आयोजन के साथ नगर में पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दूधिया रोशनी में किया जा रहा हैं। जिससे खेल प्रेमियों के साथ आमजन में भी उत्साह बना हुआ हैं। इस उत्साह को बरकरार रखने के लिए सरकार द्वारा भी हर दिन भी हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी व राजनेता भी खिलाडिय़ों का उत्साह बर्धन करने पहुंचेगें।