सीहोर..मुख्यमंत्री अपनी बीसी में हर जिले का 29 दिन में फीडबैक ले रहे है, जिसमें कमिश्नर, कलेक्टर व एसपी एडीएम जिलापंचायत सीईओ से सीधा संवाद कर किए गए कार्यो की समीक्षा करते हैं। जिसका असर अब जिले में दिखने लगा है। यही कारण है कि फीडबैक देने से पहले जिला पंचायत सीईओ हर्षसिह इछावर जनपद के अन्तर्गत भाऊखेडी,काकरखेडा,लासूडियाकागंर ग्राम पचायंत में औचक निरीक्षण पर पहुंचे, जहाँ जिला पंचायत सीईओ हर्षसिह ने चल रहे विकास कार्यों का पोखर निमार्ण, स्कूल भवन, मै बच्चों की व्यवस्था, वही पचायंत का लेखा जोखा देखा वही ग्राम पंचायत सचिव सरपंचों को सख्त निर्देश दिए कहां सरकार की योजनाओं का सख्त से सख्त ग्रामीणों को इसका लाभ मिलना चाहिए और सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है उसका सही समय पर पूर्ण किया जाए। इछावर जनपद पहुंचकर सभा कक्ष में जनपद के सभी कर्मचारी अधिकारियों के साथ बैठक की और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं उनका क्रियान्वयन सही समय पर और ग्रामीणों को उसका लाभ मिले सख्त निर्देश दिए जनपद सीईओ सहित कर्मचारियों को।
पंचायतों मै हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह