सीहोर..मुख्यमंत्री अपनी बीसी में हर जिले का 29 दिन में फीडबैक ले रहे है, जिसमें कमिश्नर, कलेक्टर व एसपीस से सीधा संवाद कर किए गए कार्यो की समीक्षा करते हैं। जिसका असर अब जिले में दिखने लगा है। यही कारण है कि फीडबैक देने से पहले कमिश्नर कवींद्र कियावत औचक निरीक्षण पर पहुंचे, जिनके साथ कलेक्टर अजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार, सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया, एसडीएम विष्णु यादव सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद थे। सबसे पहले कमिश्नर ने बोरदी में बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहां कमिया मिलने पर उसे पांच दिन में पूर्ण करने सहित प्रसव केंद्र शुरू कराने के सीएमएचओ को निर्देश दिए। इसके बाद वह बोरदी स्थित रेत नाके पर पहुंचे, जहां रजिस्टर चेक कर नाके से निकले रेत के डंपरों की जानकारी ली। साथ ही रायल्टी लेकर ओवरलोड रेत के डंपरों के पटिए काटकर रेत खाली कराने के निर्देश दिए, वहीं खनिज अधिकारी से कहा कि जांच में जो भी रेत का डंपर अवैध पाया जाए, उस पर राजसात की कार्रवाई की जाए।
रायल्टी ली शाजापुर की, रेत खाली की सीहोर में
जब कमिश्नर कवींद्र कियावत रेत नाके पर पहुंचे तो नाके पर खाली डंपर के पटिए निकालते समय उन्होंने ट्रक का नंबर सर्च किया, तो उसमें शुजालपुर की रायल्टी होने की बात सामने आई, जिसमें बाद श्री कियावत ने ट्रक चालक को बुलाकर पूछा की रेत कहां खाली की, तो उसने बताया सीहोर भोपाल नाका के पास एक प्लाट पर खाली की है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि जब शुजालपुर की रायल्टी थी तो सीहोर में क्यों खाली की। इससे यह बात सामने आई कि दूर की रायल्टी कटवाकर ट्रक चालक दो चक्कर लगा रहे हैं। जिससे राजस्व का रेत माफिया नुकसान कर रहे हैं।