द ऑक्सफोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल, सीहोर की कक्षा 11वी की छात्रा कु. बुशरा गौरी खान ने दिनांक 10 फरवरी 2021 को गुवाहाटी (आसाम) में आयोजित नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैम्पिनशिप 2021 में अंडर 18 बालिका 1500 मीटर (4: 53.47 सेकंड) में स्वर्ण पदक जीता।
ज्ञात रहे कि बुशरा ने पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं तथा गतवर्ष नेशनल प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाकर मध्यप्रदेश व सीहोर जिले का नाम रोशन किया है।
बुशरा की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस विशेन, जिला खेल अधिकारी भरत लाल शर्मा, शास. खेलकूद संस्थान प्राचार्य आलोक शर्मा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर प्राचार्य आर.के. बांगरे, शास. सुभाष स्कूल संकुल प्राचार्य वाई.के. माथुर, शास. खेलकूद संस्थान प्राचार्य आलोक शर्मा, संस्था अध्यक्ष जॉली कुरियन, प्राचार्या डॉ बीना जे. कुरियन एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी।