सीहोर । आज जिला प्रेस क्लब ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर दो अलग अलग ज्ञापन जिलाध्यक्ष गौतम शाह के नेतृत्व में सौंपे गए । इस मौके पर अतिरिक्त एसपी समीर यादव ने ज्ञापन प्राप्त कर इन दोनों गंभीर मामलों में कार्रवाही करने का आश्वासन दिया ।
पहला ज्ञापन
पहले ज्ञापन में उस फर्जी मैलकर्त्ता के विरुद्ध कार्रवाही की मांग की गई जो लगातार भोपाल भोपाली के नाम से पत्रकार को मेल कर जिला पंचायत में हुए लाखो – करोड़ो के भ्रष्टाचार की जानकारी देकर दो पत्रकारों पर कार लिए जाने के आरोप भी लगा रहा है । इस फर्जीवाड़े से जिले के पत्रकारों की नकारात्मक छवि बन रही है । ज्ञापन में मांग की गई है कि इस फर्जी मेल आईडी धारक के विफड़ एफआईआर दर्ज की जाए ।
दूसरा ज्ञापन
दूसरे ज्ञापन में जिले में गैर पत्रकारों द्वारा वाहनों पर प्रेस शब्द के उल्लेख को लेकर उनके विरुद्ध कार्रवाही की मांग की गई है ।जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष गौतम शाह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन देने वालो में प्रदीप चौहान,कुलदीप सारस्वत , दिनेश तिवारी शैलेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय ,कवि छोकर मुकेश राय ,विमल राय,सुजीत रैकवार , विनेश चौहान, वृंदाविश्वकर्मा , शरद शर्मा रूपेश खरे आदि उपस्थित रहे ।