सीहोर। बीते एक माह से शासकीय ईमेल आईडी पर गुमनाम मेल प्राप्त हो रहे हैं। यह मेल कौन कर रहा है विभाग को भी पता नहीं। मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है और सरकारी आईडी पर मेल भेजने वाले तक पहुंचना सायबर टीम के लिए चुनौती है। जिला पंचायत सीहोर में पदस्थ परियोजना समंवयक विकास बघाडे ने सायबर में लिखित शिकायत कर मंगलवार को बताया कि शासकीय मेल आईडी डीएम सीहोर पर कोई गुमनाम व्यक्ति अर्नगल और निराधार शिकायतों से भरा मेल भेज रहा है। फर्जी एवं झूठी शिकायत भेज कर उन्हें मानसिक रुप से प्रताडित किया जा रहा है। कहा कि झूठी और निराधार शिकायतों से वह मानसिक रुप से परेशान है। पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले में जांच कर मेल भेजने वाले पर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।