भोपाल
सरकारी विभागों में अफसरों और कर्मियों की लापरवाही कोई नई बात नहीं है। कुछ महीने पहले ही इंजीनियरों की लापरवाही की वजह से हमीदिया अस्पताल में मरीजों की मौत हो गई थी। अब मंत्रालय में भी इंजीनियरों की लापरवाही सामने आई है। इसकी कलई तब खुल गई जब सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद ही सोमवार को मंत्रालय से निकलते वक्त लिफ्ट में फंस गए।
सीएम के लिफ्ट में फंसने के बाद मंत्रालय में हड़कंप मच गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय स्थित अपने दफ्तर में आने-जाने के लिए जिस लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं, वह सोमवार को खराब हुई थी। इस दौरान वह खुद लिफ्ट में फंस गए थे। इस दौरान अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे। उसके बाद बड़े अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी परियोजना प्रशासन के 2 इंजीनियर शैलेंद्र परमार और मनोज यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। गौरतलब है कि वल्लभ भवन में एनेक्सी बिल्डिंग काफी हाइटेक है। इसमें सीएम समेत कई बड़े अफसरों और मंत्रियों के दफ्तर हैं। लेकिन यहां की सुविधाओं के मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठ रहे हैं।