नसरुल्लागंज। पोकलेन से पहाड़ी खोदकर मैदान में परिवर्तित करने वाले माफिया के हौसले इतनी बुलंद है कि वह प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे थे। जिसको लेकर मीडिया द्वारा ख़बर प्रकाशित की गई थी। साथ ही इस पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक अवगत करा देने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन जब अवैध खनन के मामले को भाजपा के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान को अवगत कराया गया तो उन्होंने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और मंगलवार को स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें मौके पर पहुंचा प्रशासन द्वारा खोदी गई पहाड़ी का माप लेकर मूल्यांकन किया गया। वहीं पंजनामा तैयार किया, जिसमें अवैध उत्खनन कर रहे बिंदल कंस्ट्रक्शन पर 12.60 करोड़ खनिज प्रकरण के तहत जुर्माना होगा।
कन्नाौद की बिंदल कंस्ट्रक्शन द्वारा विगत कई माह से नसरुल्लागंज के ग्राम निमोटा में 84 हजार घन मीटर पहाड़ खोदकर मैदान में परिवर्तित कर दिया है, जिससे खनिज विभाग को करोड़ों का राजस्व को चूना लगा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब मीडिया के माध्यम से सीएम सुपुत्र व युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई। वहीं इस दौरान स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहा। वहीं खनिज विभाग द्वारा 12.60 करोड़ का आंकलन किया गया। वहीं खनिज अधिकारी व इंस्पेक्टर ने बताया ने उक्त प्रकरण कलेक्टर महोदय के समझ प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके बाद जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।