इछावर नगर के शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर के द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के इछावर विधानसभा उपाध्यक्ष जगदीश परमार ने कहां
आज के ही दिन देश के पहले आतंकवादी गोडसे ने महात्मा गांधी पर गोलियाँ चलाई थी , किंतु वो भूल गया था की ‘गांधी मरा नहीं करते’ , क्यूँकि वे सिर्फ़ एक व्यक्ति नहीं अपितु एक पूरी विचार धारा थे साथी रूपेश मालवीय ने बताया कि
भारत का विभाजन चाहने वाली कट्टरवादी विचारधाराओं के कारण आज ही के दिन भारत पर क्रूर एवं मानवता को शर्मसार करने वाला पहला आतंकवादी हमला हुआ था..
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित पुष्पांजलि कार्यक्रम का संचालन हृदय वर्मा द्वारा किया गया
इस दौरान प्रमुख रुप से जगदीश परमार , रूपेश मालवीय , हृदेश वर्मा , रामचंद्र मालवीय , विजेंद्र मालवीय , मोती मालवीय , रवि मालवीय , अंकित , दरबार , प्रीति वर्मा , लक्ष्मी वर्मा , कमलेश बामणिया , रिंकू प्रजापति , रोहित प्रजापति, संजय भीलोदिया आदि सदस्य मौजूद थे