होशंगाबाद, । इटारसी की होरियापीपर रेत खदान पर नये और पुराने रेत ठेकेदारों के बीच में मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे जमकर विवाद हो गया। झगड़े में तीन लोगों को चोट आई है जिन्हें इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद के दौरान नये ठेकेदार कर्मचारियों द्वारा जान बचाने के लिए गोली चलाए जाने के बात भी सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद ग्रामीण और आक्रोशित हो गए थे और कर्मचारी से पिस्टल छीन ली। हालांकि पुलिस अभी गोली चलने की बात की पुष्टि नहीं कर रही है। घटना की जानकारी लगने के बाद रामपुर गुर्रा थाने का बल मौके पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। विवाद के दौरान का एक वीडियाे इटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।
रामपुर थाना प्रभारी अरविंद पराशर का कहना है कि मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेत खदान के इंचार्ज आरपी सिंह ने बताया कि खदान पर ठाकुर कंस्ट्रक्शन के विक्की, जय अपने साथियों के साथ आए खदान की रोड को तोड़ने लगे। हमारी कंपनी के लोगों ने जब मना किया तो मारपीट करने लगे इसी दौरान गांव के भी लोग भी उनके साथ मिलकर मारने लगे।
करीब तीन सौ से चार सौ लोगों ने एक साथ हमला किया था। इंचार्ज सिंह के मुताबिक कई लोगों के पास तलवार, लाठी भी थे। हाल ही में आरकेटीसी कंपनी को रेत खदानों का ठेका मिला है वहीं पुराने ठेका कंपनी ठाकुर कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी यहां से रेत उठाना चाहते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आए हैं। रामपुर गुर्रा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दोनों पक्षों के लोगों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।