जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सम्पन्न

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक आज विदिशा सांसद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति श्री रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सीहोर विधायक सुदेश राय, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, गुरूप्रसाद शर्मा, प्रदीप वशिष्ट, धारासिंह पटेल, ओम प्रकाश वर्मा, रामनारायण साहू, महेश उपाध्याय, कलेक्टर अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह, सहित अन्य समिति सदस्य तथा सम्बधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए सासंद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति रमाकांत भार्गव ने कहा कि योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए ऐसे पात्र हितग्राही जिनके आवास की राशि नहीं आई है उनकी समस्या का निराकरण केन्द्र सराकर को स्मरण करवा कर जल्द ही किया जायेगा।
सांसद श्री भागर्व ने सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये। उज्जवला योजना की समीक्षा के संबंध में दिशा समिति के माध्यम से केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा जिसमें पात्र हिग्राहियों को लाभ दिया जा सके। सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा करते हुए बगवाड़ा, जोशीपुरा एवं मगरिया के स्कूल के पुराने भवन को ध्वस्त कर नये बनाये जाने पर चर्चा की गई उन्होने जिला शिक्षाधिकारी से निर्माणाधीन शाला भवनों की जानकारी ली। लाड़कुई में कन्या शिक्षा परिसर 500 सीटर का निर्माण किया जायेगा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं मृदा नमूने एकत्रीकरण,विश्लेषण और वितरण की प्रगति के संबंध में व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के कुल 172 किचिन शेड प्रस्तावित हैं जिनमें से 116 पूर्ण किये जा चुके हैं तथा 56 प्रगतिरत हैं। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सर्वशिक्षा अभियान, सड़क निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, एमपीआरडीसी योजना, राष्ट्रीय राज्यमार्ग (एनएच), लोकनिर्माण विभाग, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिड-डे मील संबंधित विभागों से संबधी विषयों में चर्चा कर आवश्यक निर्देश सांसद श्री भार्गव द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page