Tata Motors की सफारी उन कारों में से एक है जिसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अब 2021 Tata Safari को कंपनी ने अनवील कर दिया है. ये दमदार एसयूवी फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. कंपनी की ओर से 4 फरवरी बुकिंग डेट निर्धारित की गई है. आपको बता दें नई टाटा सफारी का मार्केट में काफी दिनों से इंतज़ार किया जा रहा था. नई टाटा सफारी ओमेगा आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसे इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है. इसका इस्तेमाल कंपनी ने टाटा हैरियर में भी किया है. नई टाटा सफारी के बारे में कंपनी ने पूरी जानकारी साझा की है लेकिन कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 से 22 लाख के बीच में कार की शुरुआती कीमत हो सकती है. कंपनी 6 वेरिएंट्स में नई 2021 Tata Safari को लॉन्च करेगी, जिसमें XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ + शामिल हैं. आइये जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में.
New Tata Safari का इंजन- नई टाटा सफारी में Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इस इंजन का इस्तेमाल टाटा हैरियर में भी किया है. ये इंजन 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जा सकता है. कंपनी ने इसमें 3 अलग-अलग ड्राइव मोड दिए हैं जिनमें- इको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल हैं इस कार में नॉर्मल, वेट और रफ टेरेन रिस्पॉन्स मोड भी दिए गए हैं.
Tata Safari 2021 का एक्सटीरियर- नई टाटा सफारी में LED DRLs, LED टेल लैम्प्स, ट्विन एग्जॉस्ट, स्टेप्ड रूफ, रियर स्पॉइलर और 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ कंपनी ने नई कार में क्रोम ग्रिल, ज़ेनॉन HID प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे खास एक्सटीरियर फीचर्स भी शामिल किए हैं.
Tata Safari 2021 का इंटीरियर- नई सफारी में ऑयस्टर व्हाइट कलर स्कीम पर बेस्ड केबिन दिया गया है. कार में ऐश वुड-थीम वाला डैशबोर्ड एकदम प्रीमियम लुक देता है. कस्टमर मिडिल-रो में कैप्टन सीट्स के साथ 6 सीटर लेआउट या 7 सीटर कंफिगरेशन में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं. केबिन के अंदर 8.8 इंच का फ्लोटिंग आइलैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल म्यूजिक सिस्टम, एचवीएसी के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट और टीपीएमएस मिलता है.
Tata Safari 2021 में सेफ्टी फीचर्स- अगर कार के सेफ्टी फीचर्स को देखें तो इसमें 6 एयरबैग सेटअप, आल 4 डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. साथ ही मूड लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM और सनरूफ जैसे स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Safari 2021 का मुकाबला- आपको बता दें भले ही मार्केट में टाटा सफारी की दमदार पहचान हो लेकिन अब इस सेगमेंट में कई ऐसी शानदार कार लॉन्च हो रही हैं जिनसे नई टाटा सफारी का कड़ा मुकाबला होगा. नई टाटा सफारी को Hyundai की मोस्ट डिमांडिंग कार Creta 7 Seater के टक्कर मिलेगी. वहीं MG Hector+ भी मार्केट में अच्छी पकड़ बना चुकी है. नई सफारी को इस साल लॉन्च होने वाली Mahindra XUV 500 भी टक्कर दे सकती है.