वरिष्ठ टीवी पत्रकार दीप्ति सचदेवा ने ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में वापसी की है। उन्होंने अक्टूबर 2019 में ‘रिपब्लिक टीवी’ में सीनियर एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया था। दीप्ति सचदेवा इससे पहले लगभग तीन साल तक ‘रिपब्लिक टीवी’ से जुड़ी रही हैं।
दीप्ति सचदेवा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का काफी अनुभव है। ‘रिपब्लिक टीवी’ से पहले बतौर सीनियर एंकर वह करीब पांच साल ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) चैनल के साथ भी काम कर चुकी हैं।
इससे पहले करीब साढ़े छह साल तक वह ‘एनडीटीवी’ (NDTV) में एंकर/स्पेशल करेसपॉन्डेंट के अलावा करीब सवा दो साल तक ‘जी न्यूज’ (Zee News) में एंकर/करेसपॉन्डेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।