उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बसंत पंचमी से प्रदेश के छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सौगात देने जा रही है. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा और एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रदेश के IAS, IPS और PCS अधिकारी मुफ्त में कोचिंग देंगे.
इस योजना की तैयारी सीएम योगी आदित्यनाथ की देख-रेख में हो रही है. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के शुरुआती दौर में भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के लिए कोचिंग दी जाएगी. उसके बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग शुरू की जाएगी.