दुनियाभर में टीकाकरण के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा- कोरोना महामारी का अंत अभी बहुत दूर

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने व्यापक अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि कोविड-19 से जंग में दुनियाभर में प्रारंभिक प्रगति के बावजूद महामारी अपने अंत से अभी बहुत दूर है। चिनफिंग ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दावोस एजेंडा सम्मेलन में विशेष संबोधन में यह भी कहा कि महामारी वैश्वीकरण से हासिल लाभों की समीक्षा का अवसर होना चाहिए। उन्होंने चीन की अर्थव्यवस्था में और अधिक खुलापन लाने का भी वादा किया।
     
राष्ट्रपति ने कहा, ”विज्ञान, तर्कों और मानवता की भावना के सहारे विश्व ने कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में प्रारंभिक प्रगति प्राप्त कर ली है।”उन्होंने कहा, ”महामारी अपने अंत से अभी बहुत दूर है… लेकिन शीत वसंत को और अंधेरा सुबह की रोशनी को आने से नहीं रोक सकता।”
    
उन्होंने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, पारस्परिक लाभ और सहयोग के मार्ग पर मिलकर चलने के लिये ”वैचारिक पूर्वाग्रहों” को त्यागने का भी आह्वान किया। चिनफिंग ने कहा, ”मतभेदों से किसी को कोई नुकसान नहीं होता। जिनसे सबसे अधिक नुकसान होता है वे अहंकार, पक्षपात और घृणा हैं।”
     
उन्होंने सभी देशों में टीका वितरण समेत विभिन्न कदमों के जरिये वैश्विकल सहयोग को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया। चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि चीन आपसी संवाद के जरिये सभी विवादों के समाधान में विश्वास करता है। उन्होंने कहा कि चीन सभी देशों के साथ मित्रतापूर्ण तथा सहयोगात्मक संबंध कायम रखने के मार्ग पर चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page