भोपाल: मध्य प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के 10 साल पूरे होने पर भोपाल के मिंटो हॉल में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुशासन के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले जिलों व सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत मोबाइल पर खसरा, खतौनी और नक्शा उपलब्ध कराने की सुविधा का भी शुभारंभ किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी बेहतर काम करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और जो नहीं करेंगे उन्हें परिणाम भुगतना होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि आज से 10 साल पहले मध्य प्रदेश ने पब्लिक डिलीवरी गारंटी एक्ट बनाकर क्रांतिकारी पहल की थी. इसमें नागरिकों को तय सीमा में सेवाएं देने की गारंटी दी जाती है. अगर तय समय में सेवा नहीं मिलती तो संबधित अधिकारी पर अर्थ दंड लगता है. मध्य प्रदेश के इस एक्ट को कई राज्यो ने अपनाया है. अब और आगे बढ़कर मोबाइल पर सेवा मिल जाए, लोगों को दफ्तर के चक्कर न लगाना पड़े उसकी सेवा शुरू की है. अब 181 पर कॉल करके मोबाइल पर जानकारी मांगी जाएगी, अगर आप पात्र हैं तो व्हाट्सएप पर आपको प्रमाण-पत्र मिल जाएगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को याद दिलाया कि सुशासन उनकी सरकार की प्राथमिकता है. सुशासन मतलब बिना लिए-दिए जनता का काम हो. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी सरकारी सेवाओं की मॉनिटरिंग करें. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि लोक सेवा प्रबंधन के अंतर्गत समय सीमा में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की सख्ती के साथ मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर हर जानकारी मेरे सामने रहेगी. हर योजना की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. नागरिकों को कम्प्यूटर से सरकारी सेवाएं व सुविधाएं मिल जाएं, यह सरकार की सोच है.
ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ
अब मध्य प्रदेश के किसानों और नागरिकों को सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर केवल एक फोन लगाने पर दस्तावेज संबंधी सुविधा का लाभ मिल जाएगा. इसके लिए आपके फोन नंबर से आपके आधार का कनेक्ट होना जरूरी है. वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होते ही बी1, खसरा, खतौनी और नक्शा के दस्तावेज आवेदन कर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
राहुल बाबा की मानसिक आयु बहुत कम है: CM
राहुल गांधी के इस आरोप पर कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में देश बंट रहा है, सीएम शिवराज ने कहा, ”राहुल बाबा की मानसिक आयु बहुत कम है. देश का विभाजन कांग्रेस की वजह से ही हुआ. हमने वो दिन भी देखा है जब कांग्रेस की सरकार होती थी देश में तो भारत की क्या स्थिति थी. सच ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की धाक जमी है. यही बात राहुल गांधी को पचती नही है.”
जय श्री राम आज जन-जन का मंत्र है: शिवराज
पराक्रम दिवस कार्यक्रम में लगे जय श्री राम के नारे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आपत्ति जताने पर सीएम शिवराज ने कहा, ”जय श्री राम आज जन-जन का मंत्र है. भगवान श्री राम के जन्मभूमि पर उनके मंदिर का निर्माण हो इसके लिए देश की जनता आगे आ रही है. जय श्री राम पर चिढ़ने की जरूरत क्या है. ये कुंठा है जो व्यक्त होती है. राम जन जन के रोम रोम में बसे हैं. प्रसन्न होना चाहिए भड़कने की क्या जरूरत.”