Blog

सीएम के काफिले में शामिल होने वाली 19 कारें एक-एक कर बंद

गाडिय़ों में डाला गया पानी मिला डीजल, इंदौर से रतलाम पहुंची दूसरी गाडिय़ां

भोपाल. मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार, लापरवाही और लालचखोरी की आज नई इबारत लिखा गई है। दरअसल, इस भ्रष्टाचार ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जैसी अहम पद को ही नहीं छोड़ा। हुआ यूं कि रतलाम में राईज-कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश भर के दिग्गज उद्योगपति शमिल होंगे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे.
सीएम के आगजन को लेकर उनके काफिले में शामिल होने के लिए इंदौर से 19 इनोवा कार रतलाम पहुंची. इन गाडिय़ों में रतलाम की सीमा से लगे पेट्रोल पंप से डीजल डलवाया गया. सभी 19 गाडिय़ों में 20-20 लीटर डीजल भरवाया गया, लेकिन विडम्बना यह रही कि यह गाडिय़ां पंप से निकलते ही कुछ दूरी पर एक-एक कर बंद हो गईं. इस बात की भनक स्थानीय प्रशासन को लगी तो हडक़ंप मच गया. आनन फानन में मौके पर पहुंचे अफसरों ने जब गाडिय़ों के टैंक को चेक किया तो उसमें आधा पानी निकला. आनन फानन में रात को ही पेट्रोल पंप सील किया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us